प्रयागराज , नवंबर 13 -- दिल्ली बम ब्लास्ट के मामले में सुरक्षा एजेंसियाें ने बुधवार शाम प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में आकर संदिग्ध आतंकी शाहीन सईद से संबंधित दस्तावेज खंगाले।
बम ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन सईद का प्रयागराज मेडिकल कॉलेज से भी नाता रहा है। बताया जा रहा है की वर्ष 1996 में डॉक्टर शाहीन सईद ने एमबीबीएस में प्रवेश लिया था और मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहते हुए 2002 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद यहीं से शाहीन सईद ने फार्मा कोलॉजी में एमडी की डिग्री भी हासिल की थी। एमडी करने के बाद 2006-07 में यूपी लोक सेवा आयोग से गणेश शंकर विद्यार्थी कानपुर मेडिकल कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी ज्वाइन की थी। सुरक्षा एजेंसियां डॉ शाहीन सईद के डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल कर रही हैं।
मेडिकल कॉलेज से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं, डॉ शाहीन सईद के बारे में उसके बैच मेट से भी सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। हालांकि 2006 में एमडी करने के बाद से उसका मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज से कोई नाता नहीं रहा। लेकिन शाहीन सईद की एमबीबीएस में प्रवेश के समय फार्म पर लगाई गई फोटो सामने आई है। इसके अलावा एक अन्य फोटो में वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो अभी तक जांच एजेंसियों को डॉक्टर शाहीन सईद के बारे में कोई पुख्ता जानकारी यहां से नहीं मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित