नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पूर्व जिला की शाहीन बाग पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी खानपुर स्कूल रोड निवासी अर्जुन त्रिपाठी उर्फ अर्जुन (26) सरिता विहार थाना क्षेत्र में दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में वांछित था।

उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी को साकेत जिला अदालत द्वारा पिछले साल 15 जनवरी को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। थाना शाहीन बाग की पीओ टीम ने तकनीकी और मानवीय निगरानी के माध्यम से आरोपी की गतिविधियों पर नज़र रखी। निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस ने छह अक्टूबर को उसे साकेत कोर्ट पार्किंग के पास से दबोच लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित