मुंबई , नवंबर 21 -- बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का प्रीमियर 22 नवंबर को ज़ी सिनेमा पर होगा।

ज़ी सिनेमा अपने दर्शकों के लिए एक जबर्दस्त एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म देवा लेकर आ रहा है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाओं से सजी एक्शन मिस्ट्री थ्रिलर 'देवा' का टेलीविजन प्रीमियर इस शनिवार, 22 नवंबर रात नौ बजे होगा। रोशन एंड्रयूज़ के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी तेज रफ्तार कहानी, तीखे एक्शन और गहरी परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित