मुंबई , जनवरी 24 -- बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म किंग इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर 24 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
फिल्म 'किंग' की रिलीज़ डेट लॉक हो गयी है। यह फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 24 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होगी। शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने यह ऐलान पठान की तीन साल की सालगिरह से ठीक पहले किया, जिससे इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी के फिर से साथ आने को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
रिलीज़ डेट के साथ-साथ मेकर्स ने फैन्स को किंग की दुनिया की एक झलक भी दिखाई है, जिसमें शाहरुख़ खान एक नए, बोल्ड और दमदार अवतार में नज़र आ रहे हैं। शानदार लोकेशन्स और स्ट्रॉन्ग विज़ुअल्स के साथ पेश किए गए ये फ्रेम्स एक्साइटमेंट को और बढ़ा देते हैं। अब बस 11 महीने का इंतज़ार है, जब साल के अंत में किंग की दहाड़ सुनाई देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित