बारां , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में बारां जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 19 लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराह्न करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित नर्सरी के नजदीक एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक बेकाबू होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार पंथू जाटव (35) और मनीष (15) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 19 लोग घायल हो गये, जिनमें बाबूलाल जाटव (60), राधेश्याम (29), राजू (36), रतन (32), कल्याण (25) , रिंकेश (11), कतई (55), चरता (45), सुनील, (50), मुस्कान (10), पंखी (60), लव (आठ), रघुवर (60), मनफूल (50), मुकेश (20), (आशु) 12, भरोसी (60) और दस्तक (60) और एक अन्य शामिल हैं।

पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ये लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर शाहाबाद क्षेत्र की तरफ आ रहे थे। सभी सवार शाहाबाद और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित