धर्मशाला , अक्टूबर 16 -- हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन और नकदी जब्त की है।
कांगड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि गुरुवार को सरनू स्थित निरंकारी सत्संग भवन के पास नियमित जांच के दौरान एक वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसमें सवार दो व्यक्तियों से 50 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 34,000 रुपये नकद बरामद किए। इनकी पहचान बैजनाथ के वार्ड नंबर 10 निवासी रामदास उर्फ रामू और कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के ठाकुरद्वारा के खलेट निवासी राकेश उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शाहपुर पुलिस थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित