शाहजहांपुर , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ग्रामीण क्षेत्र में कॉल सेंटर चलाकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इनके पास से एक करोड़ रूपये की कीमत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत मिली थी कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी हुई है। जिसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर सर्विलांस की टीम और एसओजी को लगाया गया। पुलिस ने थाना जलालाबाद के खंडहर रोड में एक गांव के पास कॉल सेंटर पकड़ा जहां से पुलिस ने टिंकल गुप्ता (31), प्रांजल सक्सेना (22), निहाल सक्सेना (21), दीपान्शु (21), सिद्धान्त मिश्रा (20) और रोहित राठौर (27) को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 69 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बरामद किये गये है। इसके अलावा करोड़ों रूपये की ठगी के लेनदेन का भी बड़ा रिकॉर्ड पुलिस को हाथ लगा है। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि यह लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लोगों से पैसा ठगते थे और उन्हें पैसा दुगना करने का झांसा देते थे। इसके अलावा शेयर मार्केट की फर्जी कंपनी खोलकर उसमें निवेश कराकर भी ठगी करते थे।
ठगी के इस नेटवर्क में जुड़े अन्य नामों का भी पता लगा है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा ।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 318 (4) / 338, 336 (3) , 340 (2), 3 (5) बीएनएस व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित