शाहजहांपुर , नवंवर 21 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार रात को कथित रूप से दूसरे संप्रदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले के.के दीक्षित ने कल रात में दूसरे संप्रदाय के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिसे हमारी सोशल मीडिया टीम ने देखा और पोस्ट डिलीट कराने के बाद तत्काल ही आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी पर इससे पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
श्री द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने 12 सितंबर को दूसरे धर्म के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट में कश्मीरी तथा अफगानिस्तान के मुसलमानों के बारे में लिखा गया है।
उन्होंने कहा है कि आरोपी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका फेसबुक खाता किसी ने हैक कर यह पोस्ट डाल दी है इसके बाद से पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। वहीं दूसरी और इसी आरोपी द्वारा 12 सितंबर को की गई पोस्ट के बाद शहर के एक संप्रदाय के लोग सड़कों पर उतर आये थे। जिसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण किया था।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना सदर बाजार में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित