शाहजहांपुर , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र में बुधवार को बाबा जयगुरुदेव के आश्रम से लौट रहे सत्संगियों की अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया की मथुरा से सत्संग करके लौट रहे बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों से भरी एक बस नगरिया मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गई हादसे में 6 लोग घायल हो गए जबकि दूसरी घटना थाना काट क्षेत्र में हुई जिसमें एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति भगवती प्रसाद (55) की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए उन्होंने बताया कि तत्काल ही दोनों घटनाओं में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित