शाहजहांपुर , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो कार की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात थाना पुवायां क्षेत्र के चौढ़ेरा गांव के निवासी अजीत अपनी बाइक से दो अन्य लोगों के साथ बंडा के रहुआ गांव में अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए थे। सभी लोग अंतिम संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे कि पुवायां चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां दलपत (56) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही दो अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अजीत (23) की देर रात जबकि गोकुल प्रसाद (65) की सोमवार सुबह मौत हो गई। चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित