शाहजहांपुर , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना मदनापुरा क्षेत्र के सोमवार रात विवाह समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।

क्षेत्राधिकारी सदर प्रियांक जैन ने मंगलवार को बताया कि थाना मदनापुरा क्षेत्र के गांव बरुआ पेहना में विवाह समारोह के दौरान कॉफी मशीन अचानक से तेज धमाके के साथ फट गई। इस हादसे में कॉफी बना रहे अज्ञात युवक की मौत हो गई।जबकि बझेड़ा गांव का रहने वाला दूसरा युवक सचिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने उचित उपचार के लिए बरेली रेफर किया है।

उन्होंने बताया कि बरुआ पेहना गांव के रहने वाले अंकित दीक्षित की छोटी बहन अनुष्का दीक्षित की बारात फरुखाबाद से आनी थी कॉफी बनाने के लिए लहसड़ी गांव के संतोष को ठेका दे दिया गया था ठेकेदार अपने साथ किसी व्यक्ति को लेकर आया था जो कॉफी बना रहा था अचानक मशीन फटने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित