शाहजहांपुर , नवंबर 05 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के एक व्यापारी को फेसबुक मैसेंजर पर कॉल करके अपने को लॉरेंस गैंग का बताने वाले व्यक्ति ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने बेंगलुरु से 15 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है जो बेंगलुरु में पोहा की ठेली लगता है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र निवासी व्यापारी रणजीत सिंह ने 31 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ओम सिंह नामक फेसबुक खाते के मैसेंजर पर कॉल करके कहा गया कि वह लॉरेंस गैंग से बोल रहा है और 50 लाख रुपए भेज दो वरना तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।

उन्होने बताया कि इस मामले में तीन टीमें गठित की और फेसबुक खाता की लोकेशन देखने के बाद कर्नाटक बेंगलुरु तथा फतेहपुर जनपद को टीमें रवाना की गई। उन्होंने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कर्नाटक प्रदेश के बैंगलोर से एक 15 बर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है जो वहां पर पोहा की ठेली लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित