शाहजहांपुर , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र में रविवार रात शौच के लिए गई एक युवती के साथ उसी गांव में रहने वाले एक युवक ने गन्ने के खेत में ले जाकर कथित रूप से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि थाना खुटार क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती रविवार रात शौच को गई थी, तभी गांव का ही आरोपी अवधेश उसे गन्ने के खेत में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवती ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। तब सोमवार रात में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित