शाहजहांपुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पुलिस के डर से नदी में कूदे जुआरी की मौत के मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कोतवाली थाना के तीन सिपाही पंकज कुमार, राजेश कुमार तथा अमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रियंक जैन को सौंप गई है।

द्विवेदी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के खन्नौत नदी के किनारे बुधवार शाम कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी उधर से एक मामले की जांच के लिए पुलिस पहुंची और जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस देखकर समझा कि पुलिस उन्हें पकड़ने आ रही है इसी दौरान छह लोग नदी में कूद गए। पानी कम होने के चलते पांच निकल गए लेकिन कोविद तिवारी (32) की नदी में डूबने से मौत हो गई।

इसके बाद केरूगंज मार्ग पर मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और और उन्हें बताया कि तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है इसके बाद जाम खोला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित