शाहजहांपुर , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज को राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के प्रस्ताव पर गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा 2025-26 वित्त पोषित कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर योजना) के अंतर्गत एक करोड़ रूपये की कीमत के आधुनिक चिकित्सीय उपकरण दिए।
शाहजहांपुर के अजीज गंज स्थित स्वाशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय को 01 करोड़ की लागत से स्वीकृत चिकित्सीय उपकरणों का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने किया। मेंडिकल कॉलेज को मिले उपकरणों में 2 लेप्रोस्कोप, 4 ईसीजी मशीन, 10 मल्टीपारा मॉनिटर, 1 ऑटोक्लेव, 2 ओटी लाइट्स, 4 एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, 1 ईएनटी माइक्रोस्कोप, 2 ओटी टेबल्स, 10 इमरजेंसी रिकवरी ट्राली, 30 थ्रीसीटर बेंच, 2 ईएनटी हेड एलईडी लाइट, 10 सिरिंज पंप्स, 6 वेंटिलेटर, 10 सक्शन एप्रेट्स शामिल हैं। इन उपकरणों के उपलब्ध होने से मरीजों को अच्छी चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित