शाहजहांपुर , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र में कुत्ते के शव को हटाने के विवाद में एकयुवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के बाड़ूजई मोहल्ला निवासी प्रमोद सक्सेना (45) की रविवार देर रात उसके चचेरे भाई विवेक सक्सेना ने अवैध तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि विवेक सक्सेना की कार से तीन दिन पहले एक कुत्ता कुचल कर मर गया था, जिसके शव को वहां से हटवाने के लिए विवेक के चाचा ने कहा तो विवेक ने मना कर दिया कि वह कुत्ते के शव को नहीं हटाएगा। इसके बाद परिजनों में मामूली कहासुनी हो गई। रविवार रात में आरोपी शराब के नशे में आया और उसने प्रमोद के अवैध तमंचे से गोली मार दी।

द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश के लिए टीम बना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित