शाहजहांपुर , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का अधजला शव एक बाग में मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को बाग में लाकर जलाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना कांट क्षेत्र के बरेड़ा गांव के पास स्थित एक बाग में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का आधा जला शव ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है जो पचास प्रतिशत के आसपास जला हुआ है।

कुमार ने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बाग में लाकर उसे जलाने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के गांव में किसी व्यक्ति के गायब होने की भी सूचना नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित