शाहजहांपुर , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र में बहन का तिलक लेकर जा रहे मोटरसाइकिल सवार भाई और भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने घटना की सोमवार को जानकारी दीपुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के गांव ढकिया रघा के रहने वाले रविन्द्र कुमार (30) अपने भतीजे मोनू (28) के साथ रविवार को बहन के तिलक में देने वाली नई मोटरसाइकिल से कलान क्षेत्र के गांव जखिया जा रहे थे। तभी जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोलाघाट पुल पर कोहरे के कारण तेज रफ्तार से जा रहे मोटरसाइकिल सवार पुल पर रखे पत्थर से टकरा गई।जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार के सिर पत्थर से टकरा गए और उनकी मोटरसाइकिल उछल कर बहुत दूर गिर गयी और क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही जलालाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जलालाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिवार में दो लोगों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित