शाहजहांपुर , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पुलिस द्वारा जुआ के अड्डे पर मारे गए छापे के दौरान एक युवक पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नदी में कूद गया जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हयातपुर का रहने वाला कोविद तिवारी (32) की नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पूर्व सांसद कृष्णा राज के आवास के बहार शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझकर जाम खुलवाया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया कि खन्नौत नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी बेरी चौकी पर तैनात चार सिपाहियों के पहुंचने पर सभी लोग भाग गए। पकड़े जाने के डर से शोभित नदी में गिर कर डूब गया।पुलिस ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया और वहां से चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित