शाहजहांपुर , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले थाना खुटार क्षेत्र में रविवार रात गौ तस्करों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो गौ तस्कर घायल हुए हैं। दोनो घायलों सहित तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना खुटार पुलिस को सूचना मिली कि बर्कलीगंज में गौ तस्कर पशु काटने जा रहे हैं सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गौ तस्करों ने पुलिस पर गोली च दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्कर भूरे खान ((45) तथा जफर (50) के पैर में गोली लगने से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान साथियों के गोली लगते ही उनका तीसरा साथी जावेद उर्फ करिया मौके से भाग निकला जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया पुलिस ने आरोपियों के पास से पशु काटने के धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को पास के खेत से काटने के लिए लाए गए कई पशु भी मिले है।
श्री द्ववेदी ने बताया कि गिरफ्तार किया गये आरोपियों में भूरे खान पर 21 तथा जफर पर 14 एवं जावेद उर्फ करिया पर 14 गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित