शाहजहांपुर , नवंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में मंगलवार को बेटी को फोन पर बात करने से मना करने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के सूतनेरा गांव निवासी नूर मोहम्मद की बेटी रूबी (18) अपने किसी परिचित से अक्सर फोन पर बात किया करती थी जिसको लेकर पिता पुत्री में वाद विवाद होता रहता था। मना करने के बाद भी रूवी नहीं मानी और लगातार परिचित से बात करती रही। इसी के चलते सोमवार को पिता नूर मोहम्मद ने अपनी बेटी का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित