शाहजहांपुर , अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन कॉलोनी में घुसे एक युवक की चौकीदार व सुरक्षा कर्मियों ने चोर समझ कर पीट पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि तिलहर क्षेत्र कस्बे में बन रही एक निर्माणाधीन कॉलोनी में चौकीदार तथा सुरक्षाकर्मी रहते हैं। सोमवार रात में इन्हें कॉलोनी में तीन व्यक्ति घूमते दिखे जब इन लोगों ने उन्हें आवाज दी तो दो भाग गए जबकि एक अज्ञात व्यक्ति (40) व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया इसके बाद उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद जब उसकी हालत खराब हो गई तो यह लोग उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उसके हाथ की कलाई पर "उदय वाली" लिखा है वही उसके शरीर पर चोटों के निशान है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी पिटाई भी की गई है जिसके चलते ही उसकी मौत हो गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित