शाहजहांपुर , नवंबर 05 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में बुधवार को कथित रूप से पुलिस दविश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक दलित व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गई है मृत्यु पूर्व वायरल वीडियो में मृतक पुलिस द्वारा छत से धक्का देने की बात कह रहा हैं जबकि पुलिस इससे पूरी तरह इनकार कर रही है।

थाना तिलहर क्षेत्र के मौजमपुर गांव में रहने वाले सत्यवान के परिजनों के मुताबिक सत्यभान के बेटे पर हत्या के प्रयास का मामला थाने में दर्ज था जिसमें पुलिस आरोपी अभिषेक को पकड़ने के लिए मंगलवार रात घर में गई। आरोप है कि दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने महिलाओं तथा पुरुषों को गालियां दी तथा सत्यभान को पुलिस कर्मियों ने छत से धक्का दे दिया।परिजनों ने बताया कि इसके बाद गंभीर रूप से घायल सत्यभान को तिलहर अस्पताल ले गए जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेज दिया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि हमारी पुलिस दविश देने घर पर गई थी जब परिजनों ने बताया कि आरोपी दिल्ली में है तो पुलिस टीम वहां से सीधे दिल्ली चली गई। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाया जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को सत्यभान के घर में घुसने तथा छत से धक्का देने की बात से इनकार किया है उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस घर के बाहर ही रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित