शाहजहांपुर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना बण्डा क्षेत्र में मंगलवार रात पति से हुए विवाद के बाद महिला और उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान बुधवार को दोनों मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने बताया कि थाना बण्डा क्षेत्र के गांव नारायणपुर गंगा के रहने वाले पंकज अग्निहोत्री का पत्नी आरती (32) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद पत्नी आरती ने जहरीला पदार्थ खा लिया उसके बाद अपने बेटे प्रतीक (10) को भी खाने में मिलकर जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर परिजन स्वस्थ केंद्र लेकर गए जहां से दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान बुधवार को मां-बेटे की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित