शाहजहांपुर , नवंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी 10 बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि पुवायां क्षेत्र के सुनारा बुजुर्ग गांव में बीती देर रात अनियंत्रितट्रैक्टर ट्राली ने घर के बाहर सो रहे पति पत्नी और उनकी पोती को रौंद दिया। हादसे में रामशंकर (48) एवं उनकी पत्नी तारावती (45) की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के समय अपनी दादी के पास सो रही पोती वंदना (10) गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित