शाहजहांपुर , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा क्षेत्र में बुधवार को कार पर अशोक की लाट तथा भारत सरकार लिखकर घूमने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी टोल टैक्स वचाने तथा पुलिस की जांच से बचने के लिए अशोक की लाट लगाकर घूमता था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कटरा निवासी रजत शर्मा ने आरोपी कलीम खान पर मंगलवार रात में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा था कि कलीम ने उसे मारने के उद्देश्य से गला दबा दिया जिसके चलते वह बेहोश हो गया मामले में पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह एक कार में बैठा मिला जिस पर गवर्नमेंट आफ इंडिया लिखा था एवं अशोक की लाट लगी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से जब कार पर लगी प्लेट में भारत सरकार एवं अशोक की लाट के संबंध में पूछा गया तो आरोपी ने कोई भी ऐसा प्रपत्र नहीं दिखा पाया बाद में उसने बताया कि उसने अशोक की लाट केवल इसलिए लगवाई थी कि उसकी कार देखते ही टोल प्लाजा वाले उससे शुल्क नहीं लेते थे तथा पुलिस भी चेकिंग में उसकी कार को सीधे जाने देती थी। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित