शाहजहांपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार रात एक सफाई कर्मचारी ने महिला तीमारदार के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

अ पर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज में (35) वर्षीय महिला अपने रिश्ते के जेठ का इलाज करा रही थी। इस बीच रविवार शाम को महिला शराब के ठेके पर पहुंच गई और उसने वहां शराब पी ली इसके बाद महिला बेहोश हो गई थी तब स्थानीय पुलिस ने इसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित