नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार का प्रयास शासन-प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना और जनभागीदारी से शासन को और अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने बुधवार को जनसेवा सदन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने जनता की समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई हो ताकि लोगों को उनके अधिकारों और सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित