जौनपुर , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये।
जिला समन्वय समिति की बैठक में श्री शर्मा ने शनिवार को शासन स्तर से संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विकास योजनाओं की प्रगति अथवा क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं, अतः इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
शीतलहर के दृष्टिगत मा प्रभारी मंत्री जी ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की विशेष समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निरंतर अभियान चलाया जाए। साथ ही समस्त नगर निकायों को ठण्ड के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने के निर्देश भी दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित