मुरैना , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ विकासखंड स्थित देवरा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर की अपने साथियों के साथ शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में विद्यालय के एक कमरे में हेडमास्टर लखुआ जाटव अपने दो साथियों के साथ शराब की बोतल, गिलास और स्नैक्स के साथ टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

हेडमास्टर लखुआ जाटव ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो पुराना है और उस दिन विद्यालय में अवकाश था। वे कुछ लंबित कार्य निपटाने गए थे, उसी दौरान उनके परिचित वहां आए थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने शराब का सेवन नहीं किया।

ग्रामीणों ने शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में सबलगढ़ के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम दंडोतिया ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और जांच के बाद संबंधित शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित