धार , जनवरी 08 -- धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम घाटोदा के 70 से 80 किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडे को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने शासकीय रास्ते पर भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शीघ्र जांच और कार्रवाई की मांग की है।
किसानों ने बताया कि ग्राम घाटोदा से तालाब की ओर जाने वाला एक शासकीय मार्ग है, जिसका उपयोग बड़ी संख्या में किसान अपने खेतों तक पहुंचने के लिए वर्षों से करते आ रहे हैं। आरोप है कि इस मार्ग के दोनों ओर हरियाणा निवासी एक व्यक्ति एवं उसके सहयोगियों द्वारा फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया है।
ग्रामीण किसानों का कहना है कि पूर्व में भी भू-माफिया द्वारा किसानों को डराकर उनकी जमीनें अपने नाम करवाई जा चुकी हैं। यह गांव से तालाब की ओर जाने वाला एकमात्र शासकीय रास्ता है। यदि यह मार्ग बंद हो जाता है तो किसानों के लिए खेती करना कठिन हो जाएगा।
किसान राजेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि इस शासकीय रास्ते से लगभग 80 किसानों के खेत जुड़े हुए हैं। मार्ग पर कब्जा होने की स्थिति में किसानों के पास खेतों तक पहुंचने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बचेगा, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने आए किसानों ने प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडे ने किसानों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित