अम्बिकापुर , अक्टूबर 17 -- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों से खाद्यान्न स्टॉक गबन के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनीता पैकरा सहकारी समिति की उपाध्यक्ष रही है, जिस पर तीन राशन दुकानों से 65 लाख रुपये से अधिक के खाद्यान्न की कमी का आरोप है।
मामला सितंबर 2022 से मार्च 2024 के बीच संचालित तीन उचित मूल्य दुकानों का है, जहाँ भौतिक सत्यापन में 1631.29 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.34 क्विंटल चने की कमी पाई गई। कुल वित्तीय हानि 65 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित