शिवपुरी , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के ग्राम अहेरा में बाहरी लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के मामले में एसडीएम अनुपम शर्मा ने पटवारी दिलीप सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि गत 4 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा ग्राम अहेरा में ग्रामीणों की चौपाल में ग्रामीणों द्वारा यह बात उठाई गई थी कि इस गांव में बाहरी लोग आकर शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करके खेती कर रहे हैं। उनको यहां से हटाया जाए।
इस मामले में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पूरे मामले की जांच की गई और अहेरा के पटवारी को अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से नहीं करने तथा अन्य गंभीर आरोपों के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित