एमसीबी/चिरमिरी , जनवरी 01 -- छत्तीसगढ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईटीआई चिरमिरी में 15 जनवरी को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा भव्य ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्लेसमेंट अभियान पूर्वाह्न 10 बजे से शासकीय आईटीआई चिरमिरी, जिला कोरिया परिसर में आयोजित होगा।
जिला जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस अभियान के माध्यम से युवाओं को देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। इस प्लेसमेंट अभियान में मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, वायरमैन, शीट मेटल, सीआई ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टूल एंड डाई तथा पीपीओ ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
पात्रता शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी की आयु कार्यग्रहण करने के समय 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के 10वीं कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत एवं आईटीआई में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना आवश्यक है।
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एफटीसी के तहत 25,300 रुपए प्रतिमाह सीटीसी के साथ वार्षिक वैधानिक बोनस दिया जाएगा, जबकि अप्रेंटिसशिप के लिए 19,500 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड निर्धारित है। इसके अलावा सब्सिडी युक्त भोजन, छात्रावास, वर्दी, पीपीई, सुरक्षा जूते तथा कंपनी नीति अनुसार अवकाश की सुविधा मिलेगी। चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में की जाएगी।
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं एवं आईटीआई की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति और एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।
यह प्लेसमेंट अभियान पूर्णतः निःशुल्क है। शासकीय आईटीआई चिरमिरी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित