चम्पावत , जनवरी 01 -- उत्तराखंड शासन ने चंपावत के टनकपुर स्थित शारदा घाट और पूर्णागिरि मंदिर के विकास परियोजनाओं के लिए 112.69 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले चंपावत दौरे पर दोनों योजनाओं की घोषणा की थी। गुरुवार को शासन की ओर से शारदा घाट पुनर्विकास परियोजना के लिए 107.35 करोड़ की स्वीकृति दे दी गई है। पहली किश्त के रूप में 42.94 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।

इसके तहत शारदा नदी के पावन तट पर आधुनिक सुविधाओं के साथ ही इसे धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसी क्रम में शारदा रिवरफ्रंट परियोजना के तहत 'पूर्णागिरि मंदिर के लिए भी 5.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान दी गई है। पहली किश्त के रूप में 2.14 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि चंपावत जिले के लिए दोनों योजनाओं का बड़ा महत्व है। शारदा घाट परियोजना से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जबकि पूर्णागिरि क्षेत्र में वन सूचना केंद्र एवं भीड़ प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित