शामली , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सहारनपुर की एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को सीएमओ आफिस में तैनात लिपिक को मृत्यु प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार शहर के झिंझाना रोड निवासी आशीष के दादा राजस्व विभाग में कार्यरत थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है। आशीष अपने दादा के मृत्यु प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने के लिए सीएमओ कार्यालय गया था, वहां पर स्टोरकीपर और चिकित्सा प्रतिपूर्ति पटल पर तैनात बाबू राकेश कुमार ने प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर आशीष से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जिसके बाद आशीष ने मामले की जानकारी सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों को दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित