शामली , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना बाईपास पर शनिवार देर रात घने कोहरे के बीच रेत लदे खड़े डंपर से पुलिस क्षेत्राधिकारी का वाहन टकरा गया। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात श्याम सिंह बीती रात पुलिस लाइन से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनके साथ चालक हैड कांस्टेबल सन्नी व गनर गौरव साथ थे। घने कोहरे में बिना चेतावनी के खड़ा डंपर दिखाई न दिया, तेज रफ्तार गाड़ी भिड़ गई। इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गये।

सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनो पुलिसकर्मियों को मेरठ रेफर कर दिया गया। इस हादसे में पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामूली चोट आयी है। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार कोहरा व बिना संकेत के खड़ा भारी वाहन हादसे का सबब बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित