रांची , नवम्बर 25 -- झारखंड की राजधानी रांची में एक शादी समारोह के दौरान फिल्मी अंदाज में अपहरण की बड़ी वारदात हुई। बिहार के भोजपुर (आरा) निवासी शिवशंकर प्रसाद के बेटे सुमित सोनी को शादी के बीच अपहरणकर्ताओं ने जबरन उठा लिया। मामला शुक्रवार रात का है जब द पैलेस बैंक्वेट हॉल में विवाह समारोह चल रहा था। उसी दौरान चार अपराधी सुमित को रात करीब दो बजे अगवा कर अपने साथ ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहरण के कुछ देर बाद ही सुमित ने भयभीत होकर अपने पिता को फोन कर बताया कि चार लोग उसे उठा ले गए हैं और उससे 20 लाख रुपये फिरौती मांगी जा रही है। अपराधियों ने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं मिले तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
घटना की सूचना मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आ गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू की और लगातार छापेमारी अभियान चलाया।
महज कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने सफलता हासिल की। सुमित को बिहार के गया जिले के डोभी से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके से चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और उन्हें रांची लाकर पूछताछ की।
जांच में यह बात सामने आई कि सभी आरोपी बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं। ये लोग सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर01एफ ए8738) से रांची आए थे। उन्होंने पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर योजना बनाकर सुमित का अपहरण किया था ताकि फिरौती में 20 लाख रुपये वसूले जा सकें। अपराधियों का दबाव था कि पीड़ित के पिता सोना-गहना या जमीन बेचकर रकम जुटाएं।
पुलिस ने कार और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दलादली टीओपी, नगड़ी थाना और रांची की तकनीकी शाखा की टीम ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित