भरतपुर , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कसाई मोहल्ले में एक युवक को अपने भाई की शादी में अवैध बंदूक से हर्ष फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान जीशान के रूप में करके उसे नगर कस्बे के कुरैशी मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 12 बोर की बंदूक भी बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि करीब 13 सेकेंड के इस वीडियो में जीशान नामक लंबे बालों वाला एक युवक हाथ में बंदूक लेकर डांस करता नजर आ रहा है। इसके बाद युवक बंदूक से एक गोली चलाते दिखाई देता है। पुलिस काे जीशान ने बताया कि यह वीडियो 2023 में उसके बड़े भाई की शादी समारोह के दौरान का है। उसने हर्षोल्लास में डीजे की धुन पर नाचते हुए यह हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित