श्रीगंगानगर , नवंबर 14 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र स्थित जोगीवाला गांव में शादी समारोह के दौरान चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भगवान जाट की पुत्री की शादी गुरुवार रात संपन्न हुई थी। इस दौरान डीजे पर नाच-गाने का दौर तड़के दो बजे तक चला। इसके बाद थके-हारे परिजन और बाहर से आये रिश्तेदार गहरी नींद में सो गये। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए तड़के दो से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने घर के नीचे वाले कमरों में सोये मेहमानों के सूटकेस और बैग छत पर ले जाकर तोड़ दिये। इसके अलावा, प्रथम मंजिल पर रखे सूटकेस और बैग भी चोरों ने खंगाले । कुल मिलाकर सात सूटकेस और बैग तोड़कर चोरों ने करीब 10 तोला सोने के जेवरात, 15 तोला चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये नगद चुरा लिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित