जशपुर , अक्टूबर 14 -- जशपुर पुलिस ने एक युवक को शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमन लकड़ा के रूप में हुई है, जो पीड़िता के ही गाँव का रहने वाला है।

मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र का है, जहाँ एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने 13 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, उसकी आरोपी से पहली मुलाकात 4 जून 2024 को गाँव में एक शादी के दौरान हुई थी। आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और इस झांसे में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 14 सितंबर तक लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित