जशपुर, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक चर्चित मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर उसे तथा उनकी नवजात पुत्री को छोड़कर फरार होने का आरोप है। आरोपी मनोज कुमार पांडे (44 वर्ष) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आनंदनगर इलाके से पकड़कर जशपुर लाया गया और विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।

मामला थाना नारायणपुर जिला जशपुर क्षेत्र का है, जहां की 24 वर्षीय पीड़िता युवती ने राजनांदगांव की सिटी कोतवाली में 19 अगस्त, 2025 को शिकायत दर्शाई। उसके मुताबिक, वर्ष 2024 में दोनों जशपुर के कुनकुरी इलाके में एक ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। आरोपी ने उससे शादी का वादा करके विश्वास हासिल किया और दोनों के बीच संबंध बन गए। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने सात मार्च, 2024 की रात को पहली बार उसके किराए के घर पर जाकर शादी के झांसे में दुष्कर्म किया।

बाद में पीड़िता गर्भवती हो गई। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उसे एक मंदिर ले जाकर सिंदूर लगा दिया, जिससे पीड़िता को लगा कि उनकी शादी हो गई है। जनवरी 2025 में आरोपी ने जशपुर की नौकरी छोड़कर राजनांदगांव में एक मिल में काम शुरू कर दिया और पीड़िता को भी वहीं बुला लिया। 19 अप्रैल, 2025 को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके अस्पताल के रिकॉर्ड में पिता के नाम पर आरोपी मनोज कुमार पांडे ने ही हस्ताक्षर किए। लेकिन आठ मई, 2025 को आरोपी मनोज ने पीड़िता और उसकी नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है।

इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जशपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी का पता लगाकर उसे भोपाल से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने इस गिरफ्तारी पर कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित