जशपुर , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक संवेदनशील मामले में 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक फरार आरोपी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी रविकांत उर्फ भोला (21 वर्ष) के खिलाफ चौकी सोनक्यारी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अनुसार, आरोपी ने लगभग छह महीने तक नाबालिग से संपर्क बनाए रखा और उसे विश्वास में दिलाया कि वह उससे शादी करना चाहता है। आरोपी के झांसे में आकर वह पीड़िता को 17 अक्टूबर को अपने घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन बाद लड़की अपने घर भागने में सफल रही और उसने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित