अंबिकापुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के लखनपुर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के साथ संबंध बनाने के बाद विवाह से इनकार कर दिया था।
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने 12 अक्टूबर को लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि बदगरी निवासी लाल दास ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और बाद में शादी से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 245/25 धारा 69 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी लाल दास (20), पिता अधीन दास, निवासी बदगरी थाना लखनपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक राकेश एक्का, जगेश्वर बघेल और शिव राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित