हरिद्धार , नवंबर 11 -- उत्तराखंड में हरिद्धार कोतवाली सिडकुल पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आठ नवंबर को शिवगंगा कॉलोनी महादेवपुरम निवासी पीड़िता द्वारा आरोपी मोनू चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और साथ ही मारपीट एवं धमकी भी दी।

इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आज आरोपी मोनू चौहान (25) निवासी ग्राम फूलगढ़, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित