श्रीगंगानगर , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमूडवाली थाना क्षेत्र में स्थित गांव मांजूवास में करीब 10 दिन पहले हुई एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना में संदीप जाट के घर से 15 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपये की नगदी चुराई गई थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बल्कि चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है।
श्रीकरणपुर पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया गया है। अनिल एक शातिर और आदतन अपराधी है। पुलिस ने उसे चोरी में इस्तेमाल की गई कार सहित पकड़ा है। अनिल ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरातों को सूरतगढ़ के एक स्वर्णकार आकाश सोनी (28) को बेच दिया था। आकाश सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि अनिल ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कई अन्य चोरियों को अंजाम दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित