नैनीताल , जनवरी 21 -- उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने मंगलवार रात को शातिर चन्दन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चंदन की कीमती लकड़ी भी बरामद की गई है।
बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित डालाकोटी कंपाउंड निवासी उमेश चन्द्र डालाकोटी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है वादी के आवासीय कंपाउंड से चोर चन्दन का बेशकीमती पेड़ काटकर ले गए हैं।
शिकायत के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और सभी बैरियरों पर सघन निगरानी के निर्देश दिए।
आखिरकार टांडा बैरियर से इन्द्रजीत राय निवासी गांधीनगर वार्ड, नम्बर -01, थाना दिनेशपुर, जिला ऊधम सिंह नगर को चंदन की लकड़ी के छह टुकड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मोटरसाइकिल से लकड़ी की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह इससे पहले गदरपुर और दिनेशपुर से चोरी एवं अवैध हथियार के मामलों में जेल जा चुका है। जेल में उसकी मुलाकात कमल उर्फ कोमल ढाली निवासी सूरज फार्म, ओझा, बिलासपुर (रामपुर) उत्तर प्रदेश से हुई, जो चंदन की लकड़ी की तस्करी करता है।
योजना के मुताबिक दोनों आरोपी घटना के दिन, रात में हल्द्वानी पहुंचे और उन्होंने चंदन का पेड़ काटा। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों की तार तक काट दी। दोनों ने चंदन की लकड़ी को बेचने की योजना बनाई थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित