नयी दिल्ली , दिसम्बर 02 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत एक शांति प्रिय राष्ट्र है लेकिन बुरी नीयत रखने वालों को बख्शता नहीं है और ऑपरेशन सिंदूर इसी बात का प्रमाण है कि शांति और सद्भाव की भाषा न समझने वालों को भारत करारा जवाब देता है।

श्री राजनाथ ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित 'एकता मार्च' पर सरदार सभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण की सराहना की ।उन्होंने कहा कि इस अभियान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि हम शांति प्रिय राष्ट्र हैं, जो किसी देश को उकसाते नहीं, लेकिन यदि कोई उकसाये तो उसे बख्शते भी नहीं हैं। उनका कहना था कि भारत की इसी विशेष पहचान के कारण पूरी दुनिया आज हमारे सैनिकों की वीरता और क्षमता को स्वीकार कर रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा संवाद के ज़रिए समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की लेकिन ज़रूरत पड़ने पर कभी भी साहसी रास्ता चुनने में हिचकिचाए नहीं, जैसा कि हैदराबाद के भारत में विलय के मामले में हुआ था। देश को एक करने में अहम योगदान देने वाले सरदार पटेल का 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सपना मोदी सरकार में और मज़बूत हुआ है। अनुच्छेद 370 को हटाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्णय ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा में पूरी तरह से जोड़ दिया गया है। सरदार पटेल द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर भारत आज अपनी शर्तों पर विश्व से संवाद कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात ध्यानपूर्वक सुनी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित