सोनीपत , अक्टूबर 01 -- शांति विहार में रहने वाले राकेश शर्मा का परिवार शादी में पठानकोट गया हुआ था, पीछे से चोरों ने घर में घुसकर तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सोने के गहने, लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान ले गए।

इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही नगर निगम मेयर राजीव जैन मौके पर पंहुचे और पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने सिविल लाइन के पुलिस अधिकारी को फोन करके पुलिस बुलाई और तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ बुलाकर चोरों के हाथों के निशानों का नमूना लेने के लिए भी टीम बुलाई।

कालोनी वासियों ने बताया कि पटेल नगर, शांति विहार के इलाके में पिछले कई दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं और चोर बंद मकानों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए। मकान मालिक राकेश शर्मा काठ मंडी में एक दुकान पर नौकरी करता है और उसने गहने बेटी की शादी करने के उद्देश्य से बनवा रखे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित