पटना, सितंबर 27 -- दुर्गा पूजा और दशहरे का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये बिहार पुलिस मुख्यालय ने बडे पैमाने पर प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा- व्यवस्था से जुडा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि दशहरा के अवसर पर सुरक्षा- व्यवस्था मुक़्क़मल की गई है। 11 कंपनियां केंद्रीय बल उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अलावा आंतरिक संसाधनों से सुरक्षा बल उपलब्ध करा रहे हैं। पांच हजार निरीक्षक भी उपलब्ध कराये गये हैं। इस त्योहार में 15 हजार प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों को हमलोग व्यवहारिक प्रशिक्षण में लगायेंगे।

इसके अलावा बीसैप जिला बल की कम्पनियां भी लगाई जा रही हैं। इस मौके पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। हजारों की संख्या में असामाजिक तत्वों को निरुद्ध किया गया है। बॉन्ड भरवाया जा रहा है और जिला बदर भी किया जा रहा है। हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा दशहरा मनाया जाये, किसी भी तरह का उपद्रव न हो, ये हमारी कोशिश होगी। शांतिपूर्ण जुलूस निकले ये हमारी लोगों से अपील है।

गौरतलब है कि बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां दूर्गापूजा के दौरान कुछ न कुछ वारदाता हो जाते हैं, जिसको नियंत्रण में करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को काफी मसक्कत करनी पडती है। ऐसे में घटना को समय से पहले रोका जाय या घटना की नौबत ही न आने दी जाए इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा चुकी है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की नियुक्ति कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित